Posts

Showing posts from March, 2022

कैसे आयुर्वेदिक औषधि किडनी रोगी को ठीक करने में मदद करती है

Image
किडनी रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है| पहले जहां 10 में से 1 व्यक्ति को किडनी से जुड़ी परेशानी होती थी, वहीं आज 10 में से 4 लोग किडनी खराबी की समस्या से परेशान है, जिसका एक कारण यह हैं खाने-पीने पर ध्यान न देना| लेकिन किडनी की बीमारी का बढ़ने एक प्रमुख कारण यह भी है कि किडनी की खराबी होने पर ये पता न होना कि किडनी का ट्रीटमेंट कहाँ से करवाना चाहिए? किडनी खराब होने पर सबसे पहले किडनी रोगी ये पूछने में अपना समय बर्बाद कर देता हैं कि उसे अपना ट्रीटमेंट कौन से हॉस्पिटल से करवाना चाहिए? इसके लिए किडनी रोगी अपने आस-पास के लोगों से पता करने के बाद वो बड़े-से-बड़े हॉस्पिटल से अपना इलाज करता है, महंगी से महंगी दवाई खाता हैं| लेकिन उसके बाद भी उसे किसी प्रकार का आराम नहीं मिलता और जब किडनी की खराबी ज्यादा बढ़ जाती है, तो डॉक्टर किडनी रोगी को डायलिलिस करवाने की सलाह देते है| किडनी रोगी को भी यही लगता है अगर डॉक्टर बोल रहे तो कोई नहीं डायलिसिस भी करवा लेने है| फिर किडनी रोगी का डायलिलिस प्रोसेस्स शुरू होता है| हफ्ते में एक बार डायलिसिस होता है, शुरुआत में तो किडनी रोगी को थोड़ा अच्छा...